नमस्कार दोस्तों आपका ब्लॉगिंग का सफर कैसा चल रहा है आशा है अच्छा ही चल रहा होगा तो दोस्तों अगर आप ब्लॉगर यूज करते हैं तो हो सकता है की आपको अपना ब्लॉग खोलने पर उसके URL के साथ साथ ?m=1 करके कुछ दिखाई दे जी हां यह प्रॉब्लम कई बार हो जाती है कि हमारे ब्लाग के यूआरएल के साथ-साथ ?m=1 दिखाई देता है। आपने भी जरूर सोचा होगा की How To Fix ?m=1 Problem तो आज हम इसी बारे में बात करेंगे।
इतना करते ही आपके वेबसाइट से ?m=1 हट जाएगा अब कुछ देर बाद आप अपने फोन में चेक भी कर सकते हैं आपको अपनी वेबसाइट खोलने पर उसने यह प्रॉब्लम नहीं दिखेगी
वैसे तो इस ?m=1 se आपके ब्लॉग को कोई दिक्कत होने वाली नहीं है फिर भी ना जाने क्यों यह देखने में बिल्कुल अच्छा नहीं लगता और कई बार लोग इसे हटाना भी चाहते हैं तो आज के ब्लॉग में हम ?m=1 को ही हटाना सीखेंगे।
तो यह प्रॉब्लम हमेशा मोबाइल फोन में ही दिखती है अगर आप अपने वेबसाइट को PC में खोलते हैं तो शायद आपको यह दिक्कत ना आए लेकिन वेबसाइट को मोबाइल में खोलने यह दिक्कत जरूर आती है तो चलिए अब इस ?m=1 को कैसे दूर करते हैं।
ㆍFix ?m=1 Problem
इसके लिए आपको अपने वेबसाइट के HTML में कुछ बदलाव करने होंगे तो अच्छा होगा आप पहले ही अपने थीम का बैकअप डाउनलोड ले ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर आप अपने पुराने टीम को रिस्टोर कर सके।
⭐ तो इस ?m=1 प्रॉब्लम को दूर करने के लिए सबसे पहले हमें अपना एचटीएमएल ओपन करना है इसके लिए आप ब्लॉगर के थीम में जाएं और फिर एडिट एचटीएमएल पर क्लिक करें।
⭐ अब यहां आपको क्लोजिंग बॉडी टाइप यानी </body>ढूंढना है इसके लिए आप CTRL +F का इस्तेमाल कर सकते है अब मैं आपको एक कोड दूंगा आपको इसी कोड को अपने बॉडी टैग के ऊपर पेस्ट कर देना है और फिर theme को सेव कर देना है।
<script type='text/javascript'> //<![CDATA[ var uri = window.location.toString(); if (uri.indexOf("%3D","%3D") > 0) { var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("%3D")); window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri); } var uri = window.location.toString(); if (uri.indexOf("%3D%3D","%3D%3D") > 0) { var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("%3D%3D")); window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri); } var uri = window.location.toString(); if (uri.indexOf("&m=1","&m=1") > 0) { var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("&m=1")); window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri); } var uri = window.location.toString(); if (uri.indexOf("?m=1","?m=1") > 0) { var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("?m=1")); window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri); } //]]> </script>
आपको यही कोड </body > टैग के ऊपर पेस्ट करना है।
इतना करते ही आपके वेबसाइट से ?m=1 हट जाएगा अब कुछ देर बाद आप अपने फोन में चेक भी कर सकते हैं आपको अपनी वेबसाइट खोलने पर उसने यह प्रॉब्लम नहीं दिखेगी
तो मैंने इस बाद में आपको ?m=1 वाली दिक्कत को दूर करना बता दिया है आशा है यह ब्लॉग आपके लिए उपयोगी होगा तो कृपया हमारे इस ब्लॉग को अधिक से अधिक शेयर करें वैसे तो मैंने इस ब्लॉग में आपको सब कच बता दिया है फिर भी यदि कोई दिक्कत आ रही हो तो कृपया कमेंट करें धन्यवाद
अन्य ब्लॉग ↓ ↓ ↓ ↓
एक टिप्पणी भेजें