Why Should You Start Blogging | Blogging क्यों शुरू करनी चाहिए

नमस्कार दोस्तों आपके ब्लॉगिंग का सफर कैसा चल रहा है आशा है अच्छा ही चल रहा होगा ब्लॉगिंग को लोग अक्सर पैसों से जोड़कर देखते हैं जो कि सही बात है इसमें कोई बुराई नहीं है लेकिन पैसों के अलावा भी बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो आप लोग इनके द्वारा सीख जाते हैं तो इस ब्लॉक में मैं आपको बताऊंगा कि आपको ब्लॉगिंग क्यों शुरू करनी चाहिए Why Should You Start a Blog?

Why Should You Start Blogging,Blogging क्यों शुरू करनी चाहिए, Infowalaharsh


● ब्लॉग क्या होता है?

ब्लॉग क्या होता है इस बात की परिभाषा देने में हमें थोड़ी हिचक होती है दरअसल ब्लॉग का पूर्ण रूप ' Web log ' होता है अर्थात किसी वेबसाइट पर लिखा कंटेंट या वेब पेज ही ब्लॉग कहलाता है। तथा किसी ब्लॉग को चलाने वाला व्यक्ति ब्लॉगर कहलाता है। ब्लॉगिंग करने के लिए आप किसी भी भाषा तथा किसी भी विषय का चयन कर सकते हैं यहां कोई पाबंदी नहीं है बस आपको इस प्रकार लिखना होगा की पढ़ने वाला आप से प्रभावित हो


Blogging क्यों शुरू करनी चाहिए??

अगर आपने अभी नया-नया ब्लॉगिंग के बारे में कुछ जानना है या फिर अभी अभी ब्लॉगिंग शुरू की है तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिर में ब्लॉग्गिंग क्यों शुरू करनी चाहिए कुछ लोगों का उद्देश्य पैसा कमाना हो सकता है , कुछ लोगों का नाम और कुछ लोगों को लिखने में मजा आता होगा इसलिए वह भाभी शुरू करते हैं लेकिन इस ब्लॉग में मैं टॉप ऐसे पॉइंट्स की बात करूंगा जो कि सबके लिए उपयोगी है। 
       ब्लॉग्गिंग करने से पैसे के अलावा भी आपको कई सारे फायदे होते है जिनके बारे में हम अब बात करेंगे। 

1. Express And Explore Yourself

ब्लॉगिंग एक ऐसा जरिया है जिससे आप अपने मन की भावनाओं को दुनिया तक पहुंचा सकते हैं ना जाने लोग ब्लॉगिंग को क्यों हमेशा टेक्नोलॉजी से जोड़ते हैं ऐसा कुछ नहीं है कई सारे ऐसे ब्लॉगर जो कि अपने दैनिक जीवन के बारे में ही लिखा करते हैं और आज उन का ब्लॉक बहुत ही ज्यादा सफल है अगर आप दुनिया को कुछ सिखाना चाहते हो या फिर कोई भी बदलाव चाहते हो या कुछ ऐसा लिख सकते हो जो कि हमें अच्छा लगे तो आपको ब्लॉगिंग जरूर करनी चाहिए
        तो ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले तो आप एक विषय चुनते हैं तो उस विषय पर ब्लॉग  लिखते लिखते हैं आप की पकड़ उस विषय पर बहुत ही मजबूत हो जाती है आप उस विषय को गहराई से समझने लगते हो और साथ ही साथ आप अपने विषय में भी बहुत कुछ जान जाते हो जी हां ब्लॉगिंग में आप खुद के बारे में बहुत कुछ जान जाओगे


2. Skills

ब्लॉगिंग करते बस आपको कई सारे सॉफ्ट स्किल्स की जरूरत पड़ेगी हो सकता है कुछ दिन आप किसी अन्य जरिए की मदद से अपने काम को पूरा कर लो लेकिन एक समय ऐसा आएगा जब आपको वह स्कूल सीखनी ही पड़ेंगे तो अगर आप पैशनेट हो तो आप वह स्किल्स जरूर सीख जाओगे बात करूं मैं अपनी तो पहले इमेजेस मैं किसी फ्री वेबसाइट से उठा लेता था जो कि कॉपीराइट फ्री होती थी जैसे अनस्प्लैश लेकिन धीरे धीरे मैं और भी सीखने लगा और मैंने कैनवा के बारे में जाना फिर मैंने इमेजेस खुद ही क्रिएट करने लगा
तो इस तरह ग्राफिक डिजाइनिंग थोड़ी बहुत सीख जाओगे इतना ही नहीं कई बार आपको अपने ब्लॉक की कोडिंग में कई बदलाव करने पड़ेंगे जिससे धीरे-धीरे आप कोडिंग के बारे में भी थोड़ी बहुत सागर की एक बूंद ही समझ लिया लेकिन सीख जाओगे राइटिंग स्किल्स के बारे में तो कुछ कहना ही नहीं है क्योंकि वह तो आपकी तेज होने वाली है ही आप 9 वर्ष से खो गया अपने आपको एक्सप्रेस करने के नए-नए तरीके सीखो गया एफिलिएट मार्केटिंग मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग डिस्काउंट व्हाट्सएप मीडिया मार्केटिंग बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जो आप धीरे-धीरे जान ले लोगे तो अगर आप इन सॉफ्ट स्किल्स को सीखना चाहते हो तो भैया ब्लॉगिंग शुरू कर दो

3. Fame

अब ऐसा नहीं है कि ब्लॉगिंग आपको फेम नहीं देता कंपटीशन तो हर जगह है लेकिन उसमें भी अगर आप अच्छा कर रहे हैं तो 1 दिन दुनिया आपको जरूर पहचानेंगे अब अक्सर लोग सोचते हैं कि मैं तो किसी बड़े ब्लॉगर का नाम नहीं जानता कौन कहता है कि ब्लॉगिंग से नाम होता है और यह सवाल मेरे मन में भी आया था लेकिन आप जरा सोचिए जो आदमी कोडिंग नहीं करता उसको पाइथन के डेवलपर गुड वन रोशन का नाम कभी पता नहीं चलता है इसी तरह जो बिजनेस है मार्केटिंग में है वह गहरी बैनर चिपका नहीं जानता होगा तो ऐसा नहीं है कि लॉगइन आपको सेंड नहीं दिलाता जो उस फील्ड में है वह आपको जरूर पहचानेगा।  

4. Network

ब्लॉकिंग आपको बहुत ज्यादा नेटवर्क देती है आप चाहे बात करें फेसबुक टि्वटर जालिम की हर जगह आपको कई सारे अच्छे लोगों से बात करने का मौका मिलेगा अगर आप अच्छा कर रहे हो तो आप बहुत ही बड़े बड़े लोगों के संपर्क में आओगे वह कोई बड़े ब्लॉगर भी हो सकते हैं या कोई बड़े बिजनेसमैन भी तो इनसे भी आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है

5. Business/Branding

तो जैसा कि मैंने अभी ऊपर बात किया था कि ब्लॉकिंग से आपका नेटवर्क बहुत ज्यादा मजबूत हो जाता है तो यह बात तो आप जानते ही होंगे कि मजबूत नेटवर्क है बड़े बिजनेस की जड़ है अगर आप बहुत पैसा लगाकर बिज़नेस खड़ा कर रहा हूं और अगर आपके पास कोई नेटवर्क नहीं है तो वह बिजनेस कभी सफल नहीं होगा तो अगर आप बिजनेस करना चाहते हो तो सबसे जरूरी चीजें हैं स्किल्स नेटवर्क और पैसे तो ब्लॉगिंग आपको स्कलर नेट पर देता है यह तो मैंने आपको ऊपर बता ही दिया है और अगर आपका अच्छा नेटवर्क है तो हो सकता है वह आपके बिजनेस में कुछ इन्वेस्टमेंट भी करें यहां देख ली सारी चीजें कैसे जुड़ी हुई है बस आपको देख ने की जरूरत है

6. Money


तो अब हम सबसे जरूरी पॉइंट की बात करते हैं जोकि है पैसा तो अभी तक मैंने जितना ही पॉइंट के बाद की है उनमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण पैसा ही है हम पैदा होने के बाद से अभी तक जो भी काम करते आए हैं उनका उद्देश्य कहीं ना कहीं पैसे कमाना जरूर था तो ब्लॉकिंग आपको बहुत सारे पैसे दे सकता है अगर आपने अच्छे से ब्लॉगिंग शुरू की है ब्लॉगिंग में पैसे कमाने का मुख्य जरिया तो ऐसे ही होते हैं जैसे गूगल ऐडसेंस लेकिन इसके अतिरिक्त भी आप कई सारे एफिलिएट नेटवर्क स्पॉन्सर से आदि के द्वारा पैसे कमा सकते हो और इतना ही नहीं ऊपर अभी मैंने जिन पॉइंट्स की बात की है उनके द्वारा भी आप पैसे कमा सकते हो जैसे अगर आप किसी एक स्कूल को लेकर उसको अच्छे से सीख जाते हो तो वॉइस कल भी आपको बहुत सारे पैसे कमाने में मदद करेगी


तो अब चुनना आपको है कि आपको ब्लॉगिंग क्यों शुरू करनी चाहिए Why Should You Start Blogging??
      इस विषय पर मैंने एक वीडियो भी बनायीं है आप यह भी देख सकते है। 


                       
तो आशा है आपको यह ब्लॉक पसंद आया होगा। अगर ब्लॉग्गिंग या टेक से  रिलेटेड मन में कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं और अगर ब्लॉक आपको अच्छा लगा हो तो कृपया इसे शेयर करें और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें मैंने पहले भी ब्लॉगिंग से रिलेटेड कई सारे बाद लिखे हैं आप उन्हें भी जाकर देख सकते हैं

Post a Comment

और नया पुराने