Top 8 Most Useful Websites In Hindi | Most Useful Websites 2020

नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब आशा है अच्छे ही होंगे हमारी इंटरनेट की दुनिया बहुत बड़ी है और इस बेहद बड़ी दुनिया में आपको कई सारी वेबसाइट देखने को मिल जाएंगी। इन वेबसाइटों में से कुछ तो बड़े काम की होती हैं और कुछ शायद आपके अच्छे काम को ही बिगाड़ दे अच्छी चीज हो या बुरी सब कुछ हमें इंटरनेट पर मिल जाएंगी। 
                   तो मैंने सोचा क्यों ना आपको कुछ Most Useful Websites के बारे में बताया जाए तो आज के ब्लॉग  में हम कुछ बहुत ही उपयोगी वेबसाइट के बारे में जानेंगे लेकिन इसके पहले  Website क्या है ?
top useful websites for all,best websites,infowalaharsh

    वेबसाइट क्या होती है??

    वेबसाइट Webpages का एक संग्रह होता है अब यहां आप पूछ सकते हैं कि आखिर वेबपेज क्या होता है तो आप यहां जो आर्टिकल पढ़ रहे है यह भी एक वेबपेज है और ऐसे ही कई सारे आर्टिकल आपको मेरी वेबसाइट Infowalaharsh  पर मिल जाएगी 
    तो वेबसाइट कोई न्यूटन का नियम नहीं है जो मैं आपको इसकी कोई अच्छी परिभाषा दे सकूं बस आप इतना जानी है कि कई सारे वेबपेज जहां मिलते हैं वही आपके वेबसाइट  होती है जैसे Infowalaharsh एक वेब  साइट है और यहां पर आपको कई सारे वेबपेजेस  मिल जाएंगे आशा है आप वेबसाइट क्या है इसके बारे में समझ आ गया होगा  तो अब बढ़ते  है अपने टॉपिक की तरफ और बात करते हैं 8 Most Useful Websites की 

    8 Most Useful Websites

    1. Canva

    तो दोस्तों Canva.com  एक बहुत ही ज्यादा Useful Website है यदि आप ब्लॉगिंग या फिर यूट्यूब से जुड़े हुए हो तब तो यह वेबसाइट आपके लिए रामबाण सिद्ध होगी इस वेबसाइट की सहायता से आप किसी भी तरह की पिक्चर्स को बना सकते हो जैसे यूट्यूब थंबनेल, ब्लॉग बैनर, लोगो,फेसबुक पोस्ट, इंस्टाग्राम पोस्ट, स्टोरीज, इंफोग्राफिक, बिजनेस, कार्ड आदि तो इस वेबसाइट को उपयोग करना बहुत ही आसान है इस पर मैं एक ट्यूटोरियल बना चुका हूं आप चाहे तो यह भी देख सकते हैं। 


    2. Quora

    इस रेस  में मैंने दूसरे नंबर पर quora.com को रखा है आप भले ही किसी भी फील्ड में हो या वेबसाइट आपके लिए जरूर Useful  होगी अगर आपको पढ़ना अच्छा लगता है फिर तो इस साइट की आदत आपको पढ़ी जाएगी मुख्यतः यह  वेबसाइट क्वेश्चन आंसर वेबसाइट जहां कुछ लोग अपने सवाल पूछते हैं और बाकी उसका जवाब देते हैं लेकिन मैं आपको बता दूं कि यहां क्वेश्चन आंसर का मतलब केवल किताबी ज्ञान ही नहीं है इस वेबसाइट पर आपको  बहुत कुछ मिलेगा आपको फेसबुक की तरह कुछ लोग meme  शेयर करते भी मिल जाएगा और कुछ व्यंग कसते हुए भी इस साइट पर आपको बड़े बड़े साइंटिस्ट , प्रोफेसर , कवि  ,लेखक , यूट्यूब , ब्लॉगर , इंजीनियर , बिजनेसमैन और भी हम आप जैसे लाखों लोग देखने को मिल जाएंगे जिनसे आप बहुत कुछ सीख सकते हो। यह वेबसाइट कई साड़ी भाषाएँ उपलब्ध करती है आप जिस भी भाषा  इसका उपयोग कर  सकते है। 
        इसके अतिरिक्त आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो भी यह वेबसाइट आपके लिए कमाई का जरिया बन सकती है इस वेबसाइट पर आपको प्रश्न पूछने के पैसे मिलते हैं तो आप जितने अच्छे क्वालिटी के प्रश्न पूछेंगे आपको उतनी ही ज्यादा अब नहीं होगी तो यह आपके अर्निंग  का भी एक जरिया बन  सकता है। 

    3. EdX

    EdX के बारे में तो क्या ही कहना ऐडैक्स एक ऐसी साइट है जहां आपको सारे कोर्सेज मिल जाएंगे और मैं आपको बता दूं किया वेबसाइट एमआईटी और ऑक्सफोर्ड जैसे बड़े-बड़े यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित है यहां आप विभिन्न प्रकार के कोर्सेज फ्री में कर सकते हैं जैसे प्रोग्रामिंग, बिजनेस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, इकोनॉमिक्स, बिजनेस स्टडीज, फिजिक्स और भी बहुत कुछ तो आप अपने आसपास आज तक जितने भी सब्जेक्ट का नाम सुने होंगे या देखे होंगे वह सब पर यही कोर्स आपको यहां मिल जाएगा आप चाहे तो यहां से अपने मनपसंद विश्वविद्यालय का सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको थोड़े पैसे लगाने पड़ते हैं यहां आपको विश्व के 140 टॉप इंस्टीटूट्स से 2500 से ज्यादा कोर्सेज प्रोवाइड कराये गए हैं। 

    4.W3schools

    अगर आपको कोडिंग और प्रोग्रामिंग में इंटरेस्ट है तो यह वेबसाइट w3schools आपके लिए जरूर Useful वेबसाइट सिद्ध होगी आपने इसका नाम भी जरूर सुना होगा इस वेबसाइट पर आपको भिन्न-भिन्न प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कोर्सेज मिल जाएंगे यहां आप को सारी चीजें लिखित मिलती हैं मान लिया आपने पाइथन का कोर्स शुरू किया तो सबसे पहले आपको इंट्रोडक्शन देंगे फिर पाइथन का इंट्रोडक्शन लेंगे फिर धीरे-धीरे आपको सारी चीजें बताएंगे लाइन टू लाइन तो अगर आपको कन्फ्यूजन होती है की पाइथन में पहले क्या पढ़े और बाद में क्या तो यह वेबसाइट आपको जरूर मदद करेगी इसमें कोर्सेज को ऐसे अरेंज किया या कि आप इसमें केवल पढ़कर ही ठीक-ठाक प्रोग्रामिंग सीख जाओगे

    5.100000 Stars       [देखें] 

    अगर आपको एस्ट्रोनॉमी में रुचि है तब तो आपने यह वेबसाइट जरूर सुनी होगी इस वेबसाइट पर आपको अपने छोटू से सूर्य से लेकर पूरे MilkyWay  तक की जानकारी मिल जाएगी आपको अगर अंतरिक्ष में रुचि है तो मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है आप एक बार विजिट करेंगे और फिर खुद इस वेबसाइट के फैन हो जाएंगे तो आप इस वेबसाइट को भी जरूर कीजिएगा। 

    Other Blogs -

    6.Unsplash

    अगर आप एक ब्लॉगर हैं या यूट्यूब पर है या फिर किसी भी प्रकार से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं तो हमें सबसे ज्यादा दिक्कत होती है कॉपीराइट फ्री इमेजेस प्राप्त करने में अगर आपने गलती से भी कोई ऐसी इमेज अपने ब्लॉग या वीडियो में डाल दी क्योंकि कॉपीराइट फ्री नहीं है तो आपको कॉपीराइट स्ट्राइक आ जाती है तो इससे बचने के लिए आपको हमेशा कॉपीराइट फ्री इमेजेस का ही प्रयोग करना चाहिए Unsplash एक ऐसी वेबसाइट है जहां आपको लाखों इमेजेस मिल जाएंगे यह सारी इमेजेस बिल्कुल फ्री रहती हैं और आपको बहुत ही अच्छी क्वालिटी में भी मिल जाएंगे यह वेबसाइट भी बाकी वेबसाइट की तरह ही आपके लिए बहुत useful वेबसाइट सिद्ध होगी। 

    7.Pixlr 

    Pixlr  भी एक बहुत ही useful Website है। कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास कोई फोटो एडिटिंग टूल ना हो मान लीजिए आप कंप्यूटर का यूज कर रहे हैं और आपके पास कोई फोटो एडिटिंग टूल नहीं है तो आप इस वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं इस वेबसाइट के द्वारा आप बहुत ही अच्छी फोटो एडिटिंग कर सकते हैं यहां आपको कई सारे टूल्स फिल्टर और इफेक्ट्स में मिल जाएंगे 

    8. Zoomquilt

    या वेबसाइट बहुत विचित्र वेबसाइट है जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है इन ZoomQuilt अगर आप इस वेबसाइट को खोल खोलते हो तो आपको एक इमेज दिखाई देगी और फिर वही Image  लगातार जूम होती जाएगी और नई नई चीजें आपके सामने आती जाएंगे और ऐसा ही हमेशा चलता रहेगा आपको एक फैक्ट बता दू की  1 साल हो 2 साल चाहे जितना टाइम हो अगर आप इसको छोड़ दोगे तो यह इसी तरह चलता ही रहेगा कई सालों तक तो यार इस जाटनी में आपको बहुत ही ज्यादा मजा आएगा तो यह सब साइड को विजिट अरूर कीजिएगा

    तो यह थी कुछ 8 बहुत ही प्रमुख और बहुत ही Useful Websites  जिन्हें आप विजिट कर सकते हो और यह आपके लिए बहुत ज्यादा यूज़फुल होंगे तो इंटरनेट पर उपलब्ध Top Useful Websites बारे में आप जान गये होंगे  आशा है आपको यह ब्लॉग  पसंद आया होगा कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर करें और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें धन्यवाद। 

    हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर  सकते हैं



    Post a Comment

    और नया पुराने