ब्लॉग को प्रोफेशनल वेबसाइट में कैसे बदलें??




 नमस्कार दोस्तों अगर आपने अभी नई नई ब्लॉगिंग शुरू की है और अपना ब्लॉग ब्लॉगर पर बना रखा है तो कई बार आपने यह जरूर सोचा होगा कि मेरा ब्लॉग इतना सिंपल क्यों है अगर आप ब्लॉगर के इनबिल्ट थीम का प्रयोग कर रहे हैं तो आपका ब्लॉग उतना अच्छा नहीं लगता है और आप फिर वर्डप्रेस पर मूव  होने की सोचने लगते हैं लेकिन ठहरिये , 

अगर आप केवल ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो ब्लॉगर के लिए भी आपको कई सारी अच्छी थीम मिल जाएं गी जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉगर के ब्लॉक को वर्डप्रेस के ब्लॉक की तरह सुंदर बना सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि आखिर अपने ब्लॉक में हम अपने ब्लॉग मैं मैनुअली थीम कैसे ऐड कर सकता है और अपना ब्लॉक का प्रोफेशनल बनाने के लिए कौन-कौन सी कस्टमाइजेशंस कर सकते हैं। 

सबसे पहले बात करते हैं टेंप्लेट या थीम्स की तो अगर आप सर्च करें Free Template For Blogger तो कई सारी साइट आपको देखने को मिलेंगे जहां पर आपको हजारों टेंप्लेट फ्री में मिल जाएंगी इसके अतिरिक्त आप कुछ पैसे देकर बहुत ही खूबसूरत और कस्टमाइज्ड टेंपलेट भी खरीद सकते हैं। 

या  फिर आप सीधे Gooyabi Template सर्च करे यहाँ  आपको कई सारी  थीम मिल जाएगी। 



    तो इसके बाद  आपको अपने पसंद के अनुसार एक टेम्पलेट डाउनलोड कर  लेना है।  आपकी फाइल XML  फॉर्मेट में डाउनलोड होगी  फिर आपको इसे एक्सट्रैक्ट कर लेना है। एक्सट्रैक्ट  करने के बाद आपको नए फोल्डर में एक XML File देखने को मिलेगी यही हमारे थीम है अब हमें इसे सिंपली ब्लॉगर में इंस्टॉल करना है इसके लिए हम ब्लॉगर  में थीम्स पर क्लिक करेंगे फिर हम मेनू  बटन पर क्लिक करेंगे क्लिक करने के बाद आप एक रिस्टोर का ऑप्शन देख सकते हैं आप हमें रिस्टोर पर क्लिक करना है। 


 इस पर क्लिक करने के बाद या आपको एक फाइल सिलेक्ट करने को कहेगा यहां आपको वही एक्सएमएल फाइल सिलेक्ट करना है और फिर आपका थीम बदल जाएगा लेकिन इसके बाद हो सकता है आपके टीम में कोई और लोगो आ रहा हो इसी तरह आपको कई सारे मन्यु में ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे इन सब को आप लेआउट में जाकर बदल सकते हैं और अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं अगर आप अच्छे से सारी कस्टमाइजेशन सीखना चाहे तो इस पर मैंने वीडियो बना दिया आपको यहां लेआउट और थीम की सारी सेटिंग समझ में आ जाएगी


      वैसे तो मैंने इस ब्लॉग में सभी बातें स्टेप बाय स्टेप और अत्यंत सरल शब्दों में समझा दी हैं फिर भी कोई दिक्कत आ रही हो तो बेहिचक नीचे कमेंट करें और हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें वहां मैं ब्लॉगिंग टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर से संबंधित वीडियोस डालता हूं.......!!!!!
 पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद !


1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने