नमस्कार दोस्तों आज का ब्लॉग काफी स्पेशल होने वाला है क्योंकि आज के ब्लॉग में मैं बात करूंगा कि बिना प्रोडक्ट की के फ्री में विंडोज 8 कैसे एक्टिवेट करें अगर आपका विंडोज एक्टिवेट नहीं है तो आपको बार-बार एक्टिवेट योर विंडोज का मैसेज देखने को मिलेगा और जब भी आप अपना पीसी खोलेंगे तब आपको योर विंडोज इज नोट एक्टिवेटेड का मैसेज मिलेगा इसी तरह अगर आप अपने कंप्यूटर की प्रॉपर्टीज भी देखेंगे तो आपको विंडोज इस नॉट एक्टीवेटेड लिखा मिलेगा जैसा कि आप इस इमेज में देख सकते हैं।
जब तक आप इसे एक्टिवेट नहीं कर रहे थे तब तक यह इसी प्रकार आता रहेगा लेकिन चिंता मत कीजिए मैं आपको इस ब्लॉग में बिना प्रोडक्ट की के विंडोज एक्टिवेट करना सिखा दूंगा
अगर आपने कोई सी डी या प्रोडक्ट की को खरीदा है तो आपको बस उसका लाइसेंस की लिखना है और आपका विंडोज एक्टिवेट हो जाएगा लेकिन अगर आपके पास प्रोडक्ट की नहीं है और आप बिना पैसे खर्च किया अपना विंडोज एक्टिवेट करना चाहते हैं तो आप यह काम बहुत आसानी से कर सकते हैं इसके ऊपर मैंने यह वीडियो बनाया है जिसमें मैंने बहुत ही आसानी से बस 3 मिनट में विंडोज एक्टिवेट करना सिखाया है तो यह वीडियो जरूर देखें...
आशा है इस ब्लॉग से आपको फायदा जरूर हुआ होगा कृपया इस ब्लॉग को अधिक से अधिक शेयर करें और हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें धन्यवाद।।
एक टिप्पणी भेजें