नमस्कार दोस्तों अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं तो यह कई लोगों ने आपसे यह बात जरूर कही होगी कि भैया अपने वेबसाइट के लिए जल्दी से साइटमैप बना लो और गूगल सर्च कंसोल में उसे ऐड भी कर दो अब यहां आपके मन में प्रश्न उत्तर कि आखिर साइटमैप क्या है और हम साइटमैप कैसे बनाते हैं और Google Search कंसोल में Sitemap कैसे ऐड करें तो मैंने सोचा क्यों ना आज इसी बारे में जानकारी दी जाए तो सबसे पहले बात करते हैं कि आखिर Sitemap Kya Hai?
• इतना करते ही आपकी Sitemap जनरेट हो जाएगी और जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं अब यहां आपको एक बात पर जरूर ध्यान देना है हो सकता है साइटमैप जनरेट करने के बाद आपकी साइटमैप जनरेट ना हुई हो इमेज में जो आप हाइलाइटेड भाग ( Sitemap ) देख सकते हैं अगर आपका यह नहीं आ रहा है तो इसका अर्थ हुआ कि आपकी sitemap जनरेट नहीं हुई है वैसे तो ऐसा कभी नहीं होता लेकिन मान लिया आपने अभी नई नई साइट बनाई है उसमें कोई कंटेंट लिखा नहीं तो आपके साथ ऐसा हो सकता है।
・तो इस ब्लॉग में हम साइटमैप क्या है साइट मैप कैसे बनाते हैं ? गूगल सर्च कंसोल में साइटमैप कैसे ऐड करें ? Sitemap kya hai? यह सब बातेंं हमने सीख लिया तो आशा है आपको यह ब्लॉक पसंद आया होगा कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर करें धन्यवाद..!!
• Sitemap क्या है ?
Sitemap एक xml फाइल होती है जिसमें आपके ब्लॉग से रिलेटेड जितने भी पेज या फिर ब्लॉग होता है वह सब XML फाइल में जुड़ी होती है। हां मैं समझ सकता हूं यह बात आपको समझ ना आए हो तो चलिए आसान भाषा में आपको समझाता हूं तो साइड में आपको आप अपने ब्लॉग की जन्म कुंडली समझ लीजिए जन्म कुंडली की तरह ही साइटमैप में भी आपके ब्लॉक की सारी जानकारी होती है जोकि गूगल सर्च के क्रॉलर और Bots को आपके ब्लॉग के बारे में है जब तक आप अपना साइटमैप सबमिट नहीं करता तब तक गूगल Crawler आपके सभी पेजस को क्रॉल नहीं कर पाते हैं। तो सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए आपको साइड में आप ऐड करना बहुत जरूरी है वरना आपकी वेबसाइट कभी रैंक नहीं कर पाएगी ड्राइंग तो दूर की बात है साइटमैप ना जनरेट करने पर वेबसाइट की इंडेक्सिंग मैं भी बहुत दिक्कत हो जाती है तो यह तो बात हुई की Sitemap क्या है ? अब चलिए जानते हैं कि आखिर हम Sitemap कैसे बनाएं और इसे गूगल सर्च कंसोल में कैसे ऐड करें
• Blogger के लिए sitemap कैसे बनाये
Sitemap बनाने के लिए गूगल पर आपको कई सारे टूल्स मिल जाएंगे लेकिन अगर आप ब्लॉगर का यूज़ करते हैं तो आपको मैं LABNOL सजेस्ट करूंगा। • तो सबसे पहले आपको LABNOL वेबसाइट खोलनी है यहां आपको Paste यूआरएल का ऑप्शन मिल जाएगा जहां आपको अपने वेबसाइट या ब्लॉग का यूआरएल पेस्ट करना है और फिर जनरेट साइटमैप पर क्लिक करना है
• Sitemap को Google Search Console में कैसे ऐड करें
Sitemap Generate करने के बाद अब हम पूरे टेक्स्ट को कॉपी करेंगे और फिर से अपने ब्लॉगर के सेटिंग में जाकर Robot.txt में पेस्ट कर देंगेअब आपको इस साइट मैप को गूगल सर्च कंसोल मैं ऐड करना है। इसके लिए हम अपना गूगल सर्च कंसोल खोलेंगे और इसमें आप साइटमैप का ऑप्शन देख सकते हैं अब हम साइटमैप पर क्लिक करेंगे और यहां आपको निचे चित्र के अनुसार Sitemap.xml लिखना है। और अगर ऊपर दिया गया सारा काम आपने सही से किया होगा तो आपका साइट मैप सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा
तो जैसा मैंने आपको बताया है अगर आप पैसा ही करते जाएंगे तो आपका साइटमैप जरूर सबमिट हो जाएगा लेकिन फिर भी अगर आपको कोई और आ रहा है तो आप नीचे कमेंट भी कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे आप अपने ब्लॉग में कुछ पोस्ट लिखने के बाद ही साइटमैप बनाएं
इस टॉपिक पर मैंने एक वीडियो भी बनाई है आप चाहे तो वह भी देख सकते हैं और अगर वीडियो पसंद आया तो ब्लॉगिंग से रिलेटेड ऐसे ही वीडियोस देखने के लिए हमारे चैनल को भी सब्सक्राइब कर दें।
・तो इस ब्लॉग में हम साइटमैप क्या है साइट मैप कैसे बनाते हैं ? गूगल सर्च कंसोल में साइटमैप कैसे ऐड करें ? Sitemap kya hai? यह सब बातेंं हमने सीख लिया तो आशा है आपको यह ब्लॉक पसंद आया होगा कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर करें धन्यवाद..!!
अन्य ब्लॉग -
गूगल एनालिटिक्स क्या है | ब्लॉगर तथा वर्डप्रेस में गूगल एनालिटिक्स कैसे ऐड करें | GOOGLE ANALYTICS
ब्लॉग को प्रोफेशनल वेबसाइट में कैसे बदलें??
गूगल सर्च कंसोल क्या है | वेबसाइट को गूगल कंसोल में कैसे ऐड करें |
ब्लॉगर में फेसबुक पेज प्लगइन कैसे ऐड करें
ब्लॉग को प्रोफेशनल वेबसाइट में कैसे बदलें??
गूगल सर्च कंसोल क्या है | वेबसाइट को गूगल कंसोल में कैसे ऐड करें |
ब्लॉगर में फेसबुक पेज प्लगइन कैसे ऐड करें
एक टिप्पणी भेजें