मेटा टैग क्या होता है? | मेटा टैग कैसे ऐड करें ?

नमस्कार दोस्तों पिछले कुछ ब्लॉग  में हमने जाना है कि -
    यह सब करके तो आप ब्लॉक को सुंदर बना सकते हैं लेकिन ब्लॉगर में सबसे जरूरी काम जो होता है वह है SEO  यानी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए सबसे जरूरी फैक्टर मेटा टैग्स ही होते हैं तो चलिए अब हम इन्हें अच्छी तरह  से समझते हैं  तथा  इन्हें अपने ब्लॉग में लगाना सीखते है।

मेटा टैग क्या होता है| Meta tags,SEO


मेटा टैग्स क्या होते हैं??

आपका सर्च इंजन जो कि एक मशीन होता है वह हम आम लोगों की भाषाओं को नहीं समझता है इसी तरह सर्च इंजन एल्गोरिथ्म भी केवल कंटेंट द्वारा हमारे ब्लॉग  को नहीं समझ सकता और ना ही रैंक करवा सकता है सर्च इंजन को अपने ब्लॉक के बारे में बताने के लिए ही हम मेटा टैग्स का यूज़ करते हैं मेटा टैग आपके कंटेंट की सारी जानकारी सर्च इंजन को  देता  है जिससे कि सर्च इंजन आपके ब्लॉग को समझ सके और  आपके  ब्लॉग को  सर्च इंजन में रैंक करवा सके।  


मेटा टैग के प्रकार

बात करें मेटा टैग के प्रकार की तो मेटा टैग कई प्रकार के होते हैं जिनमें से हम कुछ प्रमुख मेटा टैग्स के बारे में ही जानेंगे -

1.Title Tag

टाइटल टैग  SEO   के लिए सबसे इंपॉर्टेंट टैग होता है आप पोस्ट लिख रहे हो या फिर आपके ब्लॉग  का होमपेज हो दोनों जगह टाइटल टैग  का बहुत महत्व होता है जब भी आप पोस्ट लिख रहे हो तो आपको बहुत ही सोच समझ कर एक ऐसा टाइटल लिखना चाहिए जोकि लोगों को अधिक आकर्षक देखें तथा जिसमें आप अधिक से अधिक ऐसे कीवर्ड्स लिख सको जो आपके ब्लॉक से संबंधित हो मेटा डिस्क्रिप्शन के लिए निम्नलिखित कोर्ट का इस्तेमाल करते हैं

<title>Your title here</title>

2. Description Meta Tag

  गूगल पर या किसी और सर्च इंजन पर कुछ भी सर्च करने पर जो रिजल्ट्स आते हैं उनमे  आप सर्च डिस्क्रिप्शन देख सकते हैं मान लीजिए मैंने सर्च किया Infowalaharsh और अब आप यह नीचे इमेज में इससे  रिलेटेड रिजल्ट का टाइटल और description भी  है। 



   कई बार ऐसा हो सकता है कि गूगल सर्च आपके द्वारा लिखे गए डिस्क्रिप्शन को ना दिखाकर कोई और ही है डिस्क्रिप्शन दिखाएं तो आपको घबराना बिल्कुल नहीं है ऐसा अक्सर होता है खैर डिस्क्रिप्शन ऐड करने के लिए आप इस एचटीएमएल कोड का प्रयोग करेंगे
<meta content='Your Content' name='description'/>

3. Keyword Meta Tag

कीवर्ड मेटा टैग तो बहुत ही आवश्यक टैग है इस टाइप में आप अपने ब्लॉग से संबंधित सारे कीवर्ड लिखना जैसे मान लीजिए मेरा ब्लॉग ब्लॉगिंग से संबंधित है तो मैं इसमें blogging, blog , SEO SEO tips, blogging tips आदि keywords डाल दूंगा तो इसके लिए आप नीचे दिए गए मेटा टैग का यूज़ करेंगे और फिर  Keywords  के जगह अपने कीवर्ड्स लिखेंगे इन कीवर्ड्स को आप अपनी थीम मैं ऐड करें तथा आप जो भी पोस्ट लिख रहे हो उसके अनुसार कीवर्ड्स अपने हर पोस्ट में ऐड करें । 
<meta content='Your Content' name='keywords'/>


4. Social Media Meta Tags

सोशल मीडिया टैग भी सर्च इंजन  ऑप्टिमाइजेशन  के लिए बहुत जरूरी होता है इस टैग  के बारे में बहुत कम है लोग बात करते हैं लेकिन अगर आप इसे अपनी थीम  में ऐड करते हैं तो यह बहुत फायदेमंद  साबित होगी अगर आपने यह टैग अपने ब्लॉग में नहीं लगाया है तो आपका ब्लॉक सोशल मीडिया पर शेयर करने पर कुछ खास आकर्षक नहीं दिखाएगा और ना ही आपके ब्लॉक का प्रीव्यू ही दिखाई देगा तो सोशल मीडिया मेटा टैग नीचे दिया हुआ है इसे आप अपने टीम में जरूर ऐड करें।

#Open_Graph_for_facebook
<meta property="og:title" content="Title"/>
<meta property="og:description" content="Description "/>
<meta property="og:image" content="For Thumbnail"/>
<meta property="og:url" content="Url"/>

#twitter_cards_for_twitter 

<meta name="twitter:title" content="Your Title "/> 
 <meta name="twitter:description" content=" "/> 
 <meta name="twitter:image" content="Image Link "/> 
 <meta name="twitter:card" content="summary_large_image">
          आशा है आपको यह ब्लॉक पसंद आया होगा अगर आपको कोई भी दिक्कत हो रही हो तो आप बेहिचक कमेंट करें तथा ब्लॉकों से रिलेटेड और भी अधिक जानकारियों के लिए आप हमारा यूट्यूब चैनल भी देख सकते हैं/

3 टिप्पणियाँ

  1. Bhai meine mkentertainmentchiku ke name se blog banaya hai. Ab isme keyword kya use karu.. Ye entertainment , meien isme suvichaar, entertainment ki post likhne hai aur shayari, ap batao

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. shayari in hindi,shayari attitude,shayari love,shayari sad
      shayari dosti,suvichar in hindi 2020
      suvichar in hindi status
      hindi suvichar
      motivational quotes in hindi in sab type ke keywords aap use kr sakte hain

      हटाएं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने