क्या 29 अप्रैल 2020 को खत्म हो जाएगी दुनिया??

उल्कापिंड के टकराने से 29 अप्रैल 2020 को खत्म हो जाएगी दुनिया!!
ये खबर आपने भी कहीं न कहीं अवश्य सुनी होगी किन्तु यह सत्य नही है।29 अप्रैल 2020 को 5 बजकर 56 मिनट पर एक अत्यंत रोचक खगोलीय घटना होने वाली है। ' 1998 ओआर-2 नामक धूमकेतु' हमारी धरती के पास से तो होकर गुजरेगा किन्तु इससे मानव जाति को कोई खतरा नही है।
अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने वर्ष 1998 में ही इसकी भविष्यवाणी कर दी थी । नासा की ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार यह एस्टेरोइड हमारी पृथ्वी से लगभग 3.9 मिलियन मील अर्थात पृथ्वी व चंद्रमा के बीच की दूरी से भी 16 गुना अधिक दूरी से होकर गुजरेगा ।इसका मतलब यह  हुआ कि यह छोटा ग्रह पृथ्वी के नजदीक से नहीं गुजरेगा और न ही कोई प्रभाव डालेगा।।
यह क्षुद्रग्रह 1.8 किमी से 4.1 किमी के अनुमानित व्यास वाला है। पृथ्वी से गुजरते वक्त इसकी गति करीब 20,000 मील प्रति घंटे अनुमानित है।  
img_source Arecibo Observatory

किन्तु आज से 59 साल बाद यानी वर्ष 2079 में यही लघु ग्रह के पृथ्‍वी के निकट आने की संभावना है। वैज्ञानिकों ने इसकी गणना की है। इसके अनुसार, यह 16 अप्रैल 2079 को हमारी धरती के पास से गुजरेगा। तब यह धरती से मात्र 18 किमी की दूरी से गुजरेगा। जोकि हमारे लिए खतरा हो सकता है किंतु फिलहाल हमे इससे कोई खतरा नही है।।

यदि आप इस घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी जानना चाहते हैं तो कमेंट करें अथवा #askNASA पर ट्वीट करें।।

Post a Comment

और नया पुराने