C Programming launguage Tutorial in Hindi { हिंदी }

C PROGRAMMING LANGUAGE IN HINDI


BASICS

प्रोग्रामिंग भाषा


कंप्यूटर हमारी तरह प्रयोग की  जाने वाली भाषा नहीं समझ सकता है। कंप्यूटर को निर्देश देने के लिए जिन भाषाओ का प्रयोग किया जाता है उन्ही भाषाओ को 'प्रोग्रामिंग भाषा Programming Language 'कहते  है।
जैसे - सी प्रोग्रामिंग भाषा (C programming language ), C++,पाइथन ,जावा, php आदि।
                    
  इन्ही भाषाओ में जो निर्देश कंप्यूटर को दिए जाते है उन्हें "प्रोग्राम "कहते है।|

इस  ब्लॉग में हम C प्रोगरामिंग भाषा हिंदी में (
c language tutorial in hindi) सीखेंगे तथा विभिन्न प्रोग्राम भी बनाएंगे।



सी प्रोग्रामिंग भाषा सिखने के लिए हमे कुछ शब्दों तथा उनके प्रयोग के विषय में ज्ञान होना आवश्यक है।

1.PRINTF- इसका प्रयोग किसी करैक्टर,परिणाम (RESULT) या आउटपुट  प्रिंट करने  स्क्रीन पर  

दिखाने के लिए किया जाता है। 

2.SCANF- printf  में लिखा गया स्टेटमेंट क्या है इसके विषय में कंप्यूटर को बताने के लिए scanf  का प्रयोग करते हैं।  

जैसे - किसी करैक्टर [a-z ] अथवा  अंक (0-9) में भिन्नता दिखने में इसका प्रयोग करते है। 

3.GETCH( )- इसका प्रयोग स्क्रीन को होल्ड करने में किआ किया जाता है इसी कीवर्ड की मदद से प्रोग्राम स्क्रीन पर रुकता है। 

हो सकता है आपको ये कीवर्ड्स समझ ना आए हो किन्तु जब आप पहला प्रोग्राम बनाएंगे तो इसे अवश्य ही सीख जाएंगे। 

4 . int - यदि आप अपने प्रोग्राम में केवल पूर्णांक का इस्तेमाल करते हैं  तथा आउटपुट भी पूर्णांक में ही चाहते हैतो int  का प्रयोग करना होगा। { 

5 . float -यदि आप अपने प्रोग्राम में केवल पूर्णांक का इस्तेमाल करते हैंदसमलव संख्याओ के लिए float  का इस्तेमाल करते है। 

        दसमलव = Float =  %f 
        पूर्णांक = int = %d 

*SYNTAX-  प्रत्येक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में सिंटेक्स का ज्ञान होना आवश्यक है। सी लैंग्वेज का सिंटेक्स निम्न है। 

#include<stdio.h>
#include<conio.h>

__ main

{

}

हो सकता है आपको ये कीवर्ड्स समझ ना आये हो किन्तु जब हम अपना प्रोग्राम लिखेंगे तो धीरे धीरे आपको सारी बातें समझ आ जाएँगी। 


#1 PROGRAMME-



*Hello World.....


#include<stdio.h>
#include<conio.h>
void main()
printf("Hello World");
getch();
}

स प्रोग्राम को रन करने  पर स्क्रीन पर hello world लिखकर आएगा | 
आप hello world की जगह कुछ और भी लिख सकते हैं। 


इस प्रकार c प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का पहला प्रोग्राम तैयार है ।।



#2 PROGRAMME

*ADDING TWO NUMBERS

#include<stdio.h>
#include<conio.h>
void main()
{
float a,b;
clrscr();
printf("Enter the 1st value");
scanf("%f",&a);
printf("Enter the 2nd value");
scanf("%f",&b);
printf("%f\n",a+b);
getch();
}

इसी प्रकार आप a+b के स्थान पर - , * , /  आदि का चिन्ह बनाकर घटाव ,गुणा ,भाग आदि कर  सकते है। 




#3 PROGRAMME

इसी प्रकार आप जोड़ अथवा घटाव के अन्य प्रोग्रम्मेस भी बना सकते हैं। 


#include<stdio.h>
#include<conio.h>
void main()
{
int a,b,c,d,A,B;
clrscr();
printf("1st no.");
scanf("%d",&a);
printf("2nd no.");
scanf("%d",&b);
printf("3rd no.");
scanf("%d",&c);
printf("4th no.");
scanf("%d",&d);
A=a+b;
printf("A=%d\n",A);
B=c+d;

आशा है  आप C Programming language Tutorial in Hindi के बेसिक्स समझ गए होंगे अगर  आप प्रोग्रामिंग अच्छे से सीखना चाहते हो तो आप C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज तथा  Codewithharry यूट्यूब चैनल से सीख सकते है। 









6 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने