What is Web Hosting in Hindi (Best Web Hostings)

नमस्कार दोस्तों आज के ब्लॉग में मैं आपको What is web hosting in Hindi तथा  Best Web Hostings in Hindi के बारे में बताऊंगा।

Web Hosting in hindi



यह ब्लॉग पढ़ने के बाद आपको आपके वेब होस्टिंग्स से जुड़े सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे और साथ ही साथ मैं आपको Best And Cheap Web Hostings तथा ऑफर्स भी बताऊंगा।

जब भी हम कोई वेबसाइट बनाते हैं तो उसके दो मुख्य अंग होते हैं डोमेन तथा होस्टिंग।

डोमेन आपके वेबसाइट की एक यूनीक आईडेंटिटी होती है तथा Hosting एक सर्विस है जहां आपकी वेबसाइट की सारी फाइलें सुरक्षित रखी होती हैं।

डोमेन तथा होस्टिंग समझने के लिए सबसे आसान तरीका है घर का उदाहरण।

यदि हम अपने घर को Hosting तथा डोमेन से कंपेयर करें तो जिस जमीन पर हमारा घर बना है वह जमीन हमारी  होस्टिंग होगी। 

तथा हमारा एड्रेस डोमेन होगा और हमारा घर वेबसाइट होगी। 

तथा किसी यूज़र को हमारे होस्टिंग पर उपस्थित वेबसाइट तक पहुंचने के लिए इंटरनेट की सड़क से होकर हमारे Domain को ढूँढ कर ही हम उस घर तक पहुंच सकते हैं यानी उस वेबसाइट पर विजिट कर पाएंगे।


तो चलिए जानते हैं की वेबहोस्टिंग्स क्या होती है?

What is Web Hosting in Hindi :

Meaning Of Hosting in hindi = मेजबानी
जिस प्रकार किसी फंक्शन या शो का होस्ट उस फंक्शन के बारे में सारी जानकारी जानता है और उस फंक्शन को भली-भांति संपन्न कराता है ठीक उसी प्रकार हमारी वेब होस्टिंग भी काम करती है।


जब भी हम कोई वेबसाइट या ब्लॉग बनाते हैं तो साइट की कई सारी फाइलें होती हैं जैसे - HTML, CSS, JS file आदि इन्हें फाइलों के समूह से हमारी वेबसाइट तैयार होती है।

लेकिन क्योंकि यह वेबसाइट फाइल केवल आपके कंप्यूटर में सुरक्षित हैं इसीलिए इन फाइलों को कोई अन्य व्यक्ति नहीं देख सकता। 
          अपने वेबसाइट को पब्लिक को दिखाने के लिए अर्थात सार्वजनिक करने के लिए आपको Hosting की आवश्यकता होती है।

वाकई में जब तक हम कोई होस्टिंग सर्विस लेते हैं तब वह होस्टिंग कंपनी अपने सरवर में हमारे वेबसाइट की सारी फाइलें स्टोर करती हैं।

अब ऐसा नहीं है कि हम खुद का सर्वर नहीं बना सकता लेकिन यदि हम खुद का सर्वर बनाने लगेंगे तो यह प्राइस हमें होस्टिंग सर्विसेज में मिलने वाली प्राइस से कई गुना अधिक होगी। 

और,

 इसके अतिरिक्त ये वेब सर्वर्स 24 *7 कार्य करते हैं और एक indivisual के लिए यह सब रख रखाव कर पाना बेहद मुश्किल भरा काम है। 
   What is  Hosting in Hindi के बारे में हम जान चुके है  अब बात करते हैं कि वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है ?

Types Of Web Hostings In Hindi :

आवश्यकता के आधार पर वेब होस्टिंग मुख्यतः ३ प्रकार की होती है -
१. Shared Web Hosting
2. VPS Web Hostings
3 . Dedicated Web Hostings
4. Cloud Hosting

1. Shared Web Hosting

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है शेयर्ड वेब होस्टिंग में Hosting शेयर की जाती है अर्थात एक ही server में कई लोगों की फाइलें  रखी जाती हैं।

यह होस्टिंग अन्य होस्टिंग की तुलना में थोड़ा स्लो होता है तथा इसमें आपको कम मिलता है लेकिन अगर आपने एक नई नई साइट बनाई है तो यह होस्टिंग आपके लिए काफी बेहतर होगी।

यह होस्टिंग काफी सस्ती होती है। तथा १०,000 विज़िटर्स प्रति महीने तक आराम से आपकी वेबसाइट चला सकती है तथा इसकी कीमत 
१75  से 1000 रूपये प्रति महीने होती है।

अब आप पूछोगे की हम होस्टिंग कहाँ से ले और बेस्ट वेब होस्टिंग कौन सी है ? इसके बारे में हम आगे बात करेंगे।

२. VPS Web Hosting

  
VPS वेब होस्टिंग कब फुल फॉर्म वर्चुअल प्राइवेट सर्वर { Virtual Private Server } वेब होस्टिंग होती है।

इस वेब होस्टिंग में किसी सर्वर को कई अन्य वर्चुअल सर्वर में बांट दिया जाता है तथा वह एक वर्चुअल सर्वर एक साइट को दे दी जाती है अर्थात एक वर्चुअल सर्वर पर किसी एक वेबसाइट का पूरा अधिकार होता है। 

यह शेयर्ड होस्टिंग से थोड़ा महंगा होता है तथा शेयर्ड होस्टिंग के मुकाबले इसमें अधिक विजिटर भी विजिट कर सकते हैं। 

    अगर आपका ब्लॉग थोड़ा पुराना हो गया है और उसमें 25 से 30,000 तक विज़िटर्स  हर महीने आ रहे हैं तो आपके लिए VPS वेब होस्टिंग उत्तम रहेगी।

यह वेब होस्टिंग आपको 
१००० से ३००० रुपये प्रति महीने तक मिलती है।

3. Dedicated Web Hosting

यह वेब होस्टिंग शेयर वेब होस्टिंग तथा VPS Hostings से महंगी होती है। इस वेब होस्टिंग में आपको पूरा एक सर्वर ही दे दिया जाता है जिसमें आप की फाइलें स्टोर होती हैं। 

 इस सर्वर का पूरा एक्सेस आपके पास होता है। Dedicated वेब होस्टिंग अन्य वेब होस्टिंग के मुकाबले अधिक सुरक्षित होती है। 

अगर आपका कोई स्टार्टअप है या फिर आप बहुत बड़े लेवल पर कोई वेबसाइट शुरू कर रहे हैं तो यह वेब होस्टिंग आपके लिए सर्वोत्तम होती है।

यह वेब होस्टिंग आपको 6,500 से लेकर 11,000 रुपये महीने तक मिल जायेगी।

 4. Cloud Hosting

यह वेब होस्टिंग अन्य 3 Hostings से काफी अलग होती है क्योंकि इस वेब होस्टिंग में एक सर्वर  का यूज़ ना करके सर्वर के एक क्लाउड का प्रयोग किया जाता है। 

क्लाउड सर्वर्स (Cloud Server ) कई सारे सर्वर  को मिलाकर बनता है. इस होस्टिंग को लेने के बाद आपकी वेबसाइट मल्टीपल सर्वर पर होस्ट होती है। 

इसलिए अगर कोई 1,2 सर्वर बंद भी हो जाए तो अन्य सर्वर  आपकी वेबसाइट को होस्ट  करते हैं इसलिए आपकी वेबसाइट कभी डाउन नहीं होती है और हमेशा ऑनलाइन रहती है। 

वैसे  तो यह होस्टिंग काफी बेहतर होती है लेकिन बेहतर होने के साथ साथ ही यह होस्टिंग काफी महंगी होती है। 

Best and Cheap Web Hosting Services in Hindi :


वैसे तो मार्केट में आपको हजारों वेब होस्टिंग सर्विसेज मिल जाएंगे लेकिन उनमें से सस्ती तथा बेस्ट वेब होस्टिंग के बारे में मैं आपको बताऊंगा।


1. BlueHost Web Hosting in  hindi 

ब्लूहोस्ट वेब होस्टिंग सर्विस मुझे सबसे अच्छी लगती है यह होस्टिंग काफी फास्ट होती है तथा वर्डप्रेस भी इसी होस्टिंग  को प्रमोट करता है। 

अगर आप एक वर्डप्रेस साइट बना रहे हैं तो यह देखो होस्टिंग आपके लिए बेस्ट है इस सब होस्टिंग में आपको ऊपर दिए गए तीनों सर्विस { Shared , VPS, Dedicated } मिल जाती हैं। 


बात करें इसके प्राइस की तो यह होस्टिंग अन्य होस्टिंग ओं की तुलना में थोड़ा अधिक पैसे लेती है लेकिन ध्यान दें यह होस्टिंग  बेस्ट है आप नीचे क्लिक करके यह होस्टिंग काफी डिस्काउंट में पा सकते हैं। 

Bluehost क्यों ?

इतना सब बताने के बाद भी आप सोच रहे होंगे कि आखिर ब्लूहोस्ट वेब होस्टिंग ही  लें। तो चलिए ब्लूहोस्ट के कुछ  बात करते हैं :

1. Free SSL :  ब्लूहोस्ट वेब  होस्टिंग लेने के बाद आपको अलग से  SSL  जरुरत नहीं पड़ेगी। ब्लूहोस्ट पर फ्री SSL सर्टिफिकेट मिलता है। 


2. Free Domain Name : ब्लूहोस्ट वेब होस्टिंग लेने के बाद आपको अलग से Domain Name लेने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। ब्लूहोस्ट पर आपको फ्री Domain Name मिलता है।


3. Free SEO Tools  & Cloudflare CDN : इस  होस्टिंग को लेने के बाद आपको फ्री SEO Tools और CDN भी मिलती है। 


4. Recommended By Wordpress : इन  अतिरिक्त  जरूरी चीज़ है - Trust  ध्यान दें  ब्लूहोस्ट होस्टिंग  को वर्डप्रेस 2005 से रेकमेंड कर रहा है। और ब्लूहोस्ट पर आपको १ क्लिक में आसानी से वर्डप्रेस इंस्टाल करने की सुविधा भी मिलती है। 


5. २४*7 Customer Support : इन सबके  अतिरिक्त ब्लूहोस्ट  बेस्ट कस्टमर सपोर्ट देता है।  आप 24 घंटो में में कभी भी इनसे बात कर सकते हैं । 

अब इतनी खूबी जानने के बाद तो आपको BlueHost होस्टिंग ले ही लेनी चाहिए।  तो देर न करें  इमेज पर क्लिक करके अधिकतम डिस्काउंट का फायदा उठाये। 



BlueHost Pricing

ब्लूहोस्ट वेब होस्टिंग आपको 175 रुपये प्रति महीने से 4900 Rs प्रति महीने तक मिल जायेगी। ब्लूहोस्ट पर आपको क्लाउड वेब होस्टिंग नहीं मिलती। 



2. Hostinger 

ब्लूहोस्ट  की तरह ही hostinger वेब होस्टिंग मुझे काफी अच्छी लगती है। वैसे तो यह  होस्टिंग ब्लूहोस्ट का मुकाबला नहीं  सकती फिर भी होस्टिंगर वेब होस्टिंग भी काफी फास्ट होती है और ब्लूहोस्ट से काफी सस्ते दाम में मिल जाती है। 

इसका हर एक प्लान ब्लूहोस्ट के प्लान से सस्ता होता है। तो अगर आप  एक नया ब्लॉग शुरू कर रहे हैं तो आप होस्टिंगर वेब होस्टिंग्स को भी चुन सकते हैं। 

और ऐसा नहीं है कि एक बार आपने जो होस्टिंग ले ली फिर उसी पर जीवन भर वेबसाइट चलानी पड़ेगी आप चाहे तो अपनी होस्टिंग बदल भी सकते हैं 
      
और इतना ही Hostinger पर तो आपको 30 दिनों की  मनी बैक गारंटी भी मिलती है।  

अगर आपको यह वेब होस्टिंग पसंद ना आए तो आप 30 दिन में अपने पूरे पैसे रिफंड कर सकते हैं मेरी सलाह  है की आपको होस्टिंगर  वेब होस्टिंग भी ट्राई करनी चाहिए। 

आशा है इस ब्लॉग में आप What is Web Hosting in Hindi में जान गए होंगे तथा Best And Cheap Web Hosting के बारे में भी जान गए होंगे।  अगर आपको ब्लॉग पसंद आया हो तो कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा share करें।  #shareitweb 

तो जल्दी से होस्टिंग लीजिये तथा  वेबसाइट बनाइये। 


Post a Comment

और नया पुराने