Bitcoin क्या है बिटकॉइन में कैसे इन्वेस्ट करें?

Bitcoin क्या है बिटकॉइन कैसे खरीदें आदि चीजों के बारे में आज हर व्यक्ति जानना चाहता है। 

 आज के ब्लॉग में  मैं आपको बिटकॉइन से संबंधित सारी जानकारी दे दूंगा। 

इस तकनीकी दौर में आपको बिटकॉइन के बारे में जरूर जानना चाहिए लेकिन बिटकॉइन के बारे में जानने से पहले हमें यह जानना चाहिए की क्रिप्टो करेंसी क्या है ?

बिटकॉइन क्या है? बिटकॉइन



Cryptocurrency क्या है -


जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है cryptocurrency एक प्रकार की डिजिटल करेंसी होती है जिस प्रकार भारत में रुपया, यूएसए का डॉलर आदि मुद्राएं होती हैं उसी तरह क्रिप्टो करेंसी डिजिटल मुद्रा होती है

 लेकिन क्रिप्टो करेंसी किसी एक देश के लिए नहीं है जबकि पूरी दुनिया में प्रचलित है क्रिप्टोकरेंसीज का रुपया और डॉलर की तरह कोई भौतिक रूप नहीं होता जबकि यह कंप्यूटर प्रोग्रामिंग पर आधारित है ।

क्रिप्टो करेंसी कई प्रकार की होती है जिनमें बिटकॉइन सबसे प्रमुख है Bitcoin के भांति  ही हजारों और भी क्रिप्टोकरेंसीज हैं पर यदि आप चाहो तो आप खुद की भी क्रिप्टो करेंसी बना सकते हो लेकिन इसके लिए आपको कंप्यूटर और प्रोग्रामिंग की नॉलेज भी होनी चाहिए ।

 क्रिप्टो करेंसी बनाना मुश्किल नहीं है बल्कि दुनिया द्वारा इसे स्वीकार किया जाना मुश्किल है जैसा कि मैंने कहा की हजारों क्रिप्टोकरेंसीज उपलब्ध है फिर भी शायद आपने बिटकॉइन, एथेरिअम आदि के अलावा आपने किसी का नाम नहीं सुना होगा क्योंकि Bitcoin को सभी ने स्वीकार किया है।

 हाल फिलहाल में एलोन मस्क ने एक और क्रिप्टोकरंसी डॉग कॉइन का ज़िक्र किया था। शायद आपने DOGECOIN नाम भी सुना होगा लेकिन यहां मैं आपको बताना चाहूंगा कि एक डॉग की कीमत मात्र ₹35 है बल्कि एक बिटकॉइन की कीमत लगभग ₹4600000 है । 
इतनी तारीफ सुनने के बाद अब आप यह जाने के लिए बेकरार की bitcoin kya hai in hindi और बिटकॉइन कैसे खरीदें?

Bitcoin क्या है -


जैसा कि मैंने बताया कि बिटकॉइन एक क्रिप्टो करेंसी होती है बिटकॉइन का आविष्कार Santoshi Nakamoto  ने 2009 में किया था इसके बाद से ही बिटकॉइन धीरे धीरे प्रचलित होने लगा। 

 आज कई बड़ी कंपनियां बिटकॉइन में ट्रांजैक्शन स्वीकार करने लगी हैं उदाहरण के तौर पर ऐलान मस्ती कंपनी Tesla भी अब बिटकॉइन में ट्रांजैक्शन लेने लगी है।

जैसा कि मैंने बताया की क्रिप्टोकरेंसीज पर कोई नियम कानून लागू नहीं होता इसीलिए बिटकॉइन का प्रयोग गैरकानूनी कामों में भी काफी किया जाता है। 

डार्क वेब पर लोग Drugs, Weapons आदि गैर कानूनी चीजें को खरीदने के लिए बिटकॉइन ही प्रयोग करते हैं।


अब इतना सब जानने के बाद आप भी बिटकॉइन खरीदना चाहते होंगे वैसे तो 1 बिटकॉइन की कीमत लगभग 45 लाख रुपए है लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि आप को बिटकॉइन खरीदने के लिए या बिटकॉइन में इन्वेस्ट करने के लिए 45 लाख रुपए ही चाहिए। 

आप बिटकॉइन को बहुत छोटे दशमलव अंकों में भी खरीद सकते हैं यहां आपके ऊपर कोई पाबंदी नहीं है कि आप १  बिटकॉइन यूज करो 2 बिटकॉइन उस करो, यहां 0.000001 BTC को भी ट्रांजैक्शन में यूज कर सकते हैं

वैसे तो बिटकॉइन प्राप्त करने के कई तरीके हैं जैसे माइनिंग या फिर अपने प्रोडक्ट को बेचकर किसी से बिटकॉइन प्राप्त करना आदि। 

लेकिन मुझे पता है कि यह लगभग असंभव ही है इसलिए मैं आपको बिटकॉइन खरीदने का सबसे आसान तरीका बताऊंगा जोकि है सीधा बिटकॉइन खरीदना । बिटकॉइन माइनिंग क्या है इसके बारे में हम  बात करेंगे। 

आप प्ले स्टोर पर उपलब्ध कई एप्लीकेशंस की सहायता से बिटकॉइन खरीद सकते हैं या फिर उनमें इन्वेस्ट भी कर सकते हो -

इनमें मेरा फेवरेट तरीका है कॉइन स्विच कॉइनस्विच पर आप सीधा अकाउंट बना सकते हो तथा न्यूनतम ₹100 मैं भी बिटकॉइन खरीद सकते हो तो चलिए हम जानते हैं कि कॉइन स्विच को कैसे इस्तेमाल करें ?

1. सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके कॉइन स्विच को डाउनलोड करें [ DOWNLOAD HERE ]

2. Coinswitch डाउनलोड करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करके साइन अप कर लेना है।

3. इस एप्लीकेशन पर आप बिटकॉइन के साथ साथ ही और भी कई क्रिप्टोकरेंसीज पर इन्वेस्ट कर सकते हो। 
लेकिन ध्यान रहे आपको किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट करने  से पहले आपको पैन कार्ड डीटेल्स तथा फोटो आदि देकर वेरिफिकेशन कराना होगा।
 इसके बाद आप आसानी से बिटकॉइन या किसी अन्य क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट कर सकते हो और यदि आके पास खुद का पैन कार्ड नही है तो आप परिवार के किसी सदस्य का पैन भी इस्तेमाल कर सकते हो।

4. कॉइन स्विच एप्लीकेशन ओपन करने पर आपको बाय बिटकॉइन का ऑप्शन दिखाई देगा यहां जाकर आप मिनिमम ₹100 से अपनी इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं। 
                     यहां आप अपना हिसाब से पहले राशि लिखें और फिर आप Paytm , Google Pay , UPI आदि कई तरीकों से अपना पेमेंट कर सकते हैं ।

 वैसे भी इस एप्लीकेशन का इंटरफेस इतना आसान है की आप इसे आसानी से चला सकोगे
इस एप्लीकेशन पर आपको सारी करेंसी का स्टेटस पर दिखाई देगा कि कब किस करेंसी का रेट गिरा और कब करेंसी का दाम बढ़ा। 

यहां आपको हर तरह का स्टेटस दिखाई देगा जैसे Daily, Monthly, Weekly तथा yearly Graphs आदि । इस तरह थोड़ा निरीक्षण करके जब बिटकॉइन का दाम अधिक गिरा हुआ हो तब खरीद सकते हैं तथा जब बिटकॉइन का दाम बढ़ने लगे तब इसे बेचकर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो 

इसे मैं आपको एक उदहारण  से बताना चाहूंगा

यदि आप जनवरी 2020 में मैं एक बिटकॉइन खरीदते तो उसकी कीमत 600000 रुपए थी और फरवरी 2021 तक बिटकॉइन की कीमत 46 लाख रुपए हो गई थी.

 तो अगर 1 साल पहले आपने ₹600000 इन्वेस्ट किया होता तो आज आपको कुछ 4000000 रुपए का फायदा हुआ होता तो आप समझ सकते हो कि बिटकॉइन कैसे लोगों को अमीर बना रहा है। 

 आपको ही बिटकॉइन जरूर खरीदना चाहिए वैसे भी इसमें आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है ₹100 से आप शुरुआत कर सकते हो तथा बिटकॉइन के बारे में अधिक से अधिक चीजें सीख सकते हो।

Bitcoin खरीदने के लिए आवश्यक टिप्स -


1. वैसे तो मैं कोई क्रिप्टो करेंसी एक्सपर्ट नहीं हूं लेकिन कई सारे क्रिप्टो करेंसी एक्सपर्टसे केवल एक ही बात सीखी है जोकि है लॉन्ग टर्म गेम अगर आप बिटकॉइन में इन्वेस्ट करते हो तो आपको हमेशा लॉन्ग टाइम गेम खेलना चाहिए।

 अधिकतर लोग बिटकॉइन में तो इन्वेस्ट कर देते हैं और अगले दिन प्राइस गिरता देख कर हाल ही में ही अपने पैसा निकाल लेते  है जो कि बिल्कुल सही नहीं है।
             
बिटकॉइन मैं आपको इन्वेस्ट करने के बाद थोड़ा तो धैर्य रखना ही पड़ेगा बात करें आंकड़ों  की तो सबसे ज्यादा बिलेनियर रिसीवर लॉकडाउन के दौरान ही हुए हैं जिनमें से अधिकतर क्रिप्टो इन्वेस्टर ही थे ।

2. कई बार लोग 5 या 10 परसेंट का प्रॉफिट भी देखकर अपने पैसे निकाल लेते हैं यह भी उनकी सबसे बड़ी गलती होती है कि कई बार  5-6 % का प्रॉफिट देखकर अपने पैसे निकाल लेते हैं 

और बाद में वही एसेट आपका 40 से 50% तक पहुंच जाता है तो फिर आप पछताते हैं तो आप शायद आप समझ गए होंगे कि क्रिप्टो करेंसी में सबसे बड़ी बात है धैर्य । तो अब देर किस बात का जल्दी से Coin$witch App Download करें और अपनी पहली इन्वेस्टमेंट अभी से शुरू करें।  

आशा है आप समझ गए होंगे कि Bitcoin क्या है और आप बिटकॉइन को आसानी से कैसे खरीद सकते  है अगर बिटकॉइन से संबंधित मन में कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं मैं उसका जवाब अवश्य ही दूंगा। पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारे अन्य ब्लॉग भी देखें -






Post a Comment

और नया पुराने