कैप्चा टेस्ट क्या होता है | Captcha Test Kya Hota Hai

नमस्कार दोस्तों जब भी आप किसी वेबसाइट पर साइन इन करते हो तो वह आपको एक कैप्चआ टेस्ट देखने को मिलता है जिसमें आपको कुछ शब्द दिए रहते हैं उस शब्द को पहचान कर आपको लिखना पड़ता है या फिर ऐसा हो सकता है कि वहां आपको कुछ इमेजेस दी हो इमेजेस में से कुछ एक कैटेगरी की इमेजेस आपको सिलेक्ट करना पड़ता है जैसे- क्रॉसवाक, फायर हाइड्रेंट, कार, बस आदि और आप को सिद्ध करना रहता है कि I I Am Not A Robot तो क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर Captcha टेस्ट क्या होता है और हमें यह टेस्ट क्यों देना पड़ता है वेबसाइट वाले आखिर में इस टेस्ट को क्यों रखते हैं तो आज हम इसी बारे में बात करेंगे कि आखिर कैप्चा टेस्ट क्या होता है और यह किस प्रकार काम करता है??

कैप्चा टेस्ट क्या होता है | Captcha Test Kya Hota Hai, Captcha test kya hai

कैप्चा टेस्ट क्या है??

Captcha कोड  सन 2000 में Carnegie Mellon University के  Luis Von Ahn, Manuel Blum, Nicholas Hopper और John Langford के द्वारा बनाया  गया था । 
कैप्चा का फुल फॉर्म Completely Automated Public Turing Test To Tell Computers And Human Apart होता है
             जैसा किसके नाम सही आप समझ सकते हैं कि यह टेस्ट मानव और मशीनों में अंतर बताता है इस टेस्ट को कुछ इस प्रकार डिजाइन किया जाता है की बॉट्स या यू कैन रोबोट इन्हें पास ना कर पाए और ऐसा होता भी है कोई बॉट्स इस टेस्ट को पास नहीं कर पाता  वैसे तो अगर आपने यह टेक्स्ट या तो आपको लग रहा होगा की यह तो बहुत ही ज्यादा आसान है जो कि इंसानों के लिए तो आसान होता ही है किन्तु मशीनों के लिए मुश्किल  यहां आप सोच सकते हैं कि आखिर कौन सा रोबोट वेबसाइट विजिट करने जा रहा है और वे विजिट कर भी लिया तो इससे साइट ओनर्स हो कौन से दिक्कत होगी और वे विजिट कर भी लिया तो इससे साइट ओनर्स हो कौन से दिक्कत होगी जो उन्होंने ऐसा सिस्टम लगा रखा है तो आगे कुछ बात करें इससे पहले आपको जानना चाहिए बोट्स क्या होता है??
BOT एक स्वचालित कंप्यूटर प्रोग्राम होता है इसको कुछ इस प्रकार से प्रोग्राम किया जाता है कि वह एक ही कार्य बार-बार कर सके अपने दैनिक जीवन में भी कई सारे Bots देखे होंगे जैसे - चैट बॉट, सोशल बॉट्स आदि

Captcha के प्रकार

तो अगर आपने कैप्चर टेस्ट दिया है तो आपने ध्यान दिया होगा कि आपको अलग-अलग वेबसाइट पर अलग-अलग तरह के कैप्चर टेस्ट देखने को मिलेंगे कहीं आपको शब्द पहचान ना होता है तो कहीं फोटोस तो यहां आप सोचेंगे कि आखिर में यह कैप्चर टेस्ट कितने प्रकार के होते हैं तो मैं आपको बता दूं कि कैप्चर टेस्ट कुछ निम्न प्रकार के होते हैं

Text Captcha - यहां आपको एक टेक्स्ट दिया हुआ होता है जिसे पहचान कर आपको एक बॉक्स में लिखना पड़ता है यहां टेक्स्ट कुछ भी हो सकता है फिर वह चाहे कोई रेंडम नंबर हो या नंबर और कैरेक्टर्स का कोई मिश्रण इसमें कुछ तेरे में टेक्स्ट भी दिए जाते हैं जिनमें कई बार हमें दिक्कत हो जाती है
• Image Captcha - यह कैप्चा सबसे ज्यादा पॉपुलर है आपने अधिकतर वेबसाइटों में से कैप्चर का प्रयोग देखा होगा इसमें आपको कुछ इमेजेस ट्री होती हैं जिनमें आपको किसी विशेष कैटेगरी की इमेजेस पहचान कर लिखना पड़ता है जैसे कार बस ट्रक फायर हाइड्रेंट आदि

• Voice Captcha- वॉइस कैप्चर में एक वॉइस दिया हुआ होता है जिसे सुनकर आपको उसे लिखना पड़ता है मैंने कुछ दिन पहले ही यह वॉइस कैप्चर टेस्ट दिया था जो कि मुझे थोड़ी मुश्किल लगी थी

• 3D Captcha -3D कैप्चा भी टेक्स्ट कैप्चा की भांति होता है लेकिन इसमें आपको दिए जा टेक्स्ट 3डी फॉर्मेट में देखने को मिलेंगे

• Solving Captcha- Solving Captcha में अधिकतर आपको मैथ प्रॉब्लम देखने को मिलेंगे इसमें आपको कोई छोटी सी मैथ प्रॉब्लम दे दी जाएगी जिससे आपको सवाल करना पड़ता है ऐसा नहीं है कि Maths प्रॉब्लम में आपको कोई Bodmas और कैलकुलस देंगे इसमें बस सिंपल सा जोड़ना और घटाना ही दिया जाता है

• Tic Tac Toe Captcha tic-tac-toe भी एक पॉपुलर कैप्चर टेस्ट होता है tic-tac-toe तो आप जानते ही होंगे जी हां आसान भाषा में हमेशा कस्टम कार्ड भी बोलते हैं यह खेल हमने बहुत बार खेला है कैप्चा टेस्ट में भी आपको यह खेल खेलना पड़ता है लेकिन मुश्किल यह होती है कि जब तक आप जीतोगे नहीं तब तक आप वेरीफाई नहीं हो पाओगे इसीलिए यह टेक्स्ट मुझे थोड़ा मुश्किल लगता है

इन सब के अतिरिक्त भी कई और तरह के Captcha टेस्ट होते हैं लेकिन मैं उनकी बात नहीं करूंगा क्योंकि शायद आपने उन्हें कभी देखा भी ना हो और वह चलन में भी नहीं है 

कैप्चर टेस्ट क्यों आवश्यक है??

आप Bots के बारे में जान चुके हैं अब बात करते हैं कि आखिर में कैप्चर टेस्ट क्यों दिया जाता है तो मान लिए कोई भी वेबसाइट है उसकी ट्रैफिक संभालने की एक सीमा होती है हद से ज्यादा ट्रैफिक होने पर वह वेबसाइट डाउन हो जाएगी जिससे ओनर को काफी नुकसान हो जाएगा तो ऐसे तो कोई व्यक्ति अपने कंपीटीटर वेबसाइट को डाउन कर सकता है जैसे मान लीजिए मेरे कंपटीशन का कोई वेबसाइट है तो मैं कुछ ऐसे प्रोग्राम बनाऊंगा जो बाद और सब साइट पर विजिट करके साइन अप करें तो ऐसे यह बात बार-बार साइन अप करते हुए, लगातार spam करते हुए वेबसाइट को डाउन कर सकता है

Captcha के फायदे

क्योंकि आप यह समझ चुके हो कि कैप्चर टेस्ट क्यों आवश्यक है इसलिए आप यह भी समझ गए होगे कि इसके क्या फायदे हैं इसका प्रयोग व्हाट्सएप ने वेबसाइट की सुरक्षा के लिए किया जाता है स्पैमर से अपनी वेबसाइट को बचाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है

लेकिन ध्यान देने योग्य बात यह है कि इस टेक्नोलॉजी कि दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने कैप्चा टेस्ट को पार करने वाला बात बना लिया है इसी कारण लगातार कैप्चर में परिवर्तन किया जा रहा है और इसे मशीनों के लिए कठिन से कठिन बनाने की कोशिश की जा रही है

तो Captcha टेस्ट से संबंधित जितनी भी जानकारी थी वह सब मैंने आपको दे दी है आशा है आप समझ गए होंगे कि कैप्चर टेस्ट क्या है Captcha Test kya hota hai

आशा है आपके ब्लॉक पसंद आया होगा कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर करें और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के इस दुनिया का हिस्सा बनने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें आपको बगल में एक  बैल आइकन दिख रहा होगा  यहां क्लिक करके आप हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब कर सकते हैं  जिससे हमारे आने वाले ब्लॉक  की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके  इसी के साथ साथ आप चाहे तो हमारे यूट्यूब चैनल को भी विजिट कर सकते हो । 
पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद...😊😊
      


Post a Comment

और नया पुराने